जालंधर (The News Air) जालंधर लोकसभा उप-चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में उप-चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का काम 13 अप्रैल यानी बैसाखी के दिन से शुरू हो रहा है। 20 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकेंगे।
चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना शनिवार 13 मई को होगी। उसी दिन दोपहर बाद तक नतीजे आ जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर कम चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने कहा कि उप-चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं।
CEO ने चुनाव प्रबंधों की ली जानकारी
मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) पंजाब सिबिन सी ने डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल और एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा के साथ वर्चुअल बैठक की।
CEO ने चुनाव को लेकर जिले में चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। प्रशासन ने बताया कि नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
1972 मतदान केंद्र बनाए
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि जालंधर लोकसभा उप-चुनाव के लिए 1972 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए पीने के पानी, बिजली, शौचालय, पंखे, कुर्सी आदि सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।
‘वुमेन ओनली’ मतदान केंद्र
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 44 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ‘वुमेन ओनली’ मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
चुनाव प्रक्रिया को उचित ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिले में 4839 बैलेट यूनिट, 2927 कंट्रोल यूनिट और 2973 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) उपलब्ध हैं, जिनकी फर्स्ट लेवल पर जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी 1972 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग भी सुनिश्चित की जाएगी।
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर 14 FIR दर्ज
जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से 9273 पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, राजनीतिक दलों के वॉल राइटिंग को हटा दिया गया है। आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन के मामले में 14 FIR दर्ज की गई हैं।
जिनमें 10 आबकारी अधिनियम और 4 NDPS एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं। इसके अलावा, शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल के साथ-साथ 24×7 कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर स्थापित किया गया है।
16 को रिहर्सल के बाद पता चलेंगी ड्यूटियां
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के संचालन के संबंध में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों और विधानसभा क्षेत्र स्तर के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण प्रदान गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को 15 EVM/VVPAT उपलब्ध करवाई गई हैं।
इसके अलावा उप-चुनाव के दौरान तैनात होने वाले पोलिंग पार्टियों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया है, जिन्हें 16 अप्रैल को पहले रिहर्सल के दौरान चुनाव ड्यूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर कड़ी नजर रखने के लिए लेखा दल, सहायक खर्च निगरानी, जिला स्तरीय खर्च निगरानी सेल का गठन किया गया है।
जिन्हें खर्च की गणना करते समय अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
56% हथियार हुए जमा, पैरोल जंप करने वाले फिर भेजे जेल
पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल और एसएसपी (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने CEO को बताया कि जिले में 16214 लाइसेंसी शस्त्र हैं, जिनमें से करीब 56 प्रतिशत शस्त्र थाने व गन हाउस में जमा हो गए हैं। जिले में पैरोल जंप करने वाले कुल 33 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के साथ ही अंतरराज्यीय नाकों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।