जेल सुपरिडेंट बठिंडा का दावा, पंजाब की जेल में नही हुया लारेंस बिश्नोई का इंटरव्यू

चण्डीगढ़ (The News Air) पंजाब की जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू नहीं हुआ है। पंजाब से बाहर किसी अन्य राज्य की जेल मे यह इंटरव्यू हुआ है। यह दावा बठिंडा जेल से सुप्रिडेंट एन डी नेगी ने किया है। एनडी नेगी का कहना है कि पंजाब में ऐसा इंटरव्यू करना मुनासिब ही नहीं है क्योंकि बठिंडा में पूरी तरह से जैमर लगे हुए हैं और इंटरव्यू को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पहले से पूरी तैयारी की गई है। एनडी नेगी का कहना है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में जाता रहा है और यह इंटरव्यू भी पुराना लग रहा है जिससे यह तो स्पष्ट है कि यह इंटरव्यू किसी अन्य राज्य में किया गया है परंतु किस राज्य में किया गया है वह इसका विश्वास से दावा नहीं कर सकते है।

Leave a Comment