Jagdeep Dhankhar : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के अचानक दिए गए इस्तीफे के बाद से उनकी लोकेशन को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे। 21 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद धनखड़ सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए, जिससे विपक्षी नेताओं ने उनकी मौजूदा स्थिति और स्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर दिए। अब एक रिपोर्ट में उनके वर्तमान ठिकाने का खुलासा हो गया है।
धनखड़ अब भी उपराष्ट्रपति आवास में
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीप धनखड़ फिलहाल उपराष्ट्रपति आवास (Vice President Enclave) में ही रह रहे हैं। इस्तीफे के बाद यह माना जा रहा था कि वह जल्द ही दिल्ली के लुटियंस जोन (Lutyens Zone) में स्थित टाइप-8 सरकारी बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं, जो पूर्व उपराष्ट्रपतियों को आवंटित किया जाता है। हालांकि, अब तक उन्होंने वहां शिफ्ट नहीं किया है।
पृष्ठभूमि: इस्तीफे के बाद बढ़ी चर्चा
धनखड़ ने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य कारण बताई थी, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके पीछे अन्य कारणों की चर्चा भी हुई। उनके इस्तीफे के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) समेत कई नेताओं ने सार्वजनिक रूप से सवाल किया कि धनखड़ कहां हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है। राउत ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र भी लिखा था।
अब भी वही स्टाफ कर रहा है काम
राज्यसभा सचिवालय ने 6 अगस्त को कौस्तुभ सुधाकर भालेकर, जो पहले धनखड़ के वरिष्ठ निजी सचिव थे, को उनका निजी सचिव नियुक्त किया है। यह स्पष्ट करता है कि धनखड़ का आधिकारिक स्टाफ अब भी सक्रिय है और उनके साथ काम कर रहा है।
टाइप-8 बंगले पर नजर
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ को टाइप-8 बंगले का अधिकार है। यह बंगले आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट के जजों, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय दलों के प्रमुखों को दिए जाते हैं। इनका क्षेत्रफल लगभग 8,000 से 8,500 वर्ग फीट तक होता है। इस्तीफे के बाद उन्होंने शिफ्टिंग की तैयारी भी शुरू की थी, लेकिन फिलहाल वह उपराष्ट्रपति आवास में ही रह रहे हैं।






