नई दिल्ली, 11 नवंबर (The News Air) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद शोक की लहर में डूबे देशवासियों को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान चले जाने की कड़ी आलोचना की है और इसे शर्मनाक बताया है। “आप” के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी की संवेदनहीनता पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज पूरा देश डर व खौंफ में है और मोदी जी भूटान के राजा का जन्मदिन मनाने निकल गए।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट में कई लोगों की दुखद मौत से पूरे देश में शोक की लहर है और खौंफ भी है। इस कठिन समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के राजा का जन्मदिन मनाने विदेश यात्रा पर निकल गए। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार बार-बार कहती रही है कि अगर देश पर आतंकवादी हमला हुआ तो उसे युद्ध माना जाएगा। लेकिन यह शायद दुनिया का पहला देश है जहां युद्ध हो रहा है और प्रधानमंत्री सुबह विदेश यात्रा पर निकल गए। यह भी दुनिया में पहला ऐसा मामला होगा।
उधर, “आप” के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए एक्स पर कहा कि आग लगे बस्ती में मोदी जी अपनी मस्ती में हैं। देश पेन में है और मोदी प्लेन में हैं। देश की राजधानी पर आतंकी हमला हुआ और प्रधानमंत्री जन्म दिन मनाने निकल पड़े। गृह मंत्री बिहार चुनाव में व्यस्त हैं। देश कब तक ऐसे संवेदनहीन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बर्दाश्त करेगा?,






