चंडीगढ़, 2 अक्टूबर (The News Air): पंजाब में इंस्टाग्राम रील्स का इस्तेमाल कर 35 महिलाओं से करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने सबसे पहले इंस्टाग्राम पर विज्ञापन दिया और जब महिलाएं उससे संपर्क करने लगीं, तो उन्हें ऑनलाइन निवेश में तेजी से मुनाफा कमाने का लालच दिया।
शुरुआती समय में पीड़ितों को थोड़े-बहुत पैसे का लाभ दिखाया गया। इसके बाद बड़ी रकम निवेश करने के लिए दबाव डाला गया। भोली-भाली महिलाएं इसका शिकार बनीं और अपने पति, ससुर और रिश्तेदारों के गूगल पे से पैसे भेजकर भारी नुकसान झेल गईं।
आरोपी महिला पटियाला की रहने वाली है और उसके खिलाफ पहले ही हरियाणा के फतेहाबाद में FIR दर्ज है। पीड़ित महिलाओं ने पंजाब के DGP और SSP मोहाली को शिकायत भेजी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह मामला सोशल मीडिया पर बढ़ते ऑनलाइन निवेश फ्रॉड और रील्स के दुरुपयोग की तरफ भी चेतावनी देता है।
प्रभाव और चेतावनी:
पुलिस ने महिलाओं और आम जनता से अपील की है कि वे इंस्टाग्राम रील्स या सोशल मीडिया के लालच में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी लें। ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए वित्तीय सलाहकार और अधिकृत प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करें।
मुख्य बातें (Key Points):
-
पंजाब की महिला ने इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से 35 महिलाओं से 1 करोड़ रुपये ठगे।
-
शुरुआती लाभ दिखाकर पीड़ितों को बड़ी रकम निवेश करने के लिए लालच दिया गया।
-
आरोपी महिला पटियाला की रहने वाली, फतेहाबाद हरियाणा में FIR दर्ज।
-
पीड़ितों ने DGP पंजाब और SSP मोहाली को शिकायत भेजी।
-
सोशल मीडिया निवेश में सतर्कता और जांच जरूरी।






