केरल के पलक्कड़ में पुलिस ने काले धन के शक में तड़के होटल की तलाशी ली, जमकर हुआ हंगामा

0
 केरल , 06 नवंबर (The News Air)  केरल पुलिस को पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए काला धन लाए जाने का शक है। ऐसे में पुलिस ने बुधवार तड़के शहर के एक होटल पर छापेमारी की। पुलिस की इस छापेमारी से वहां तनाव हो गया और जमकर हंगामा हुआ। दरअसल पुलिस ने कांग्रेस नेताओं बिंदु कृष्णा और शनिमोल उस्मान के कमरों की तलाशी ली, इसके बाद पुलिस एक महिला कांग्रेस नेता के कमरे की तलाशी लेने के लिए कमरे में घुसने लगी तो लोगों ने हंगामा कर दिया और महिला पुलिसकर्मी की गैरमौजूदगी में महिला के कमरे की तलाशी लेने पर नाराजगी जाहिर की। 

पुलिस ने बताया रुटीन जांच

पुलिस ने बताया कि होटल के 12 कमरों की तलाशी ली गई, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के कमरे भी शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘यह एक नियमित तलाशी थी। कमरों में कुछ भी नहीं मिला।’ पुलिस ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान गड़बड़ी को रोकने के लिए क्षेत्र के होटलों और लॉज में तलाशी ली जा रही है। कांग्रेस नेताओं और लोकसभा सांसदों वी के श्रीकंदन और शफी परमबिल ने आरोप लगाया कि तलाशी में उनके पार्टी नेताओं को निशाना बनाया गया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय तक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की। 

20 नवंबर को होनी है उपचुनाव की वोटिंग

वहीं हंगामे के चलते माकपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एलडीएफ के नेता और भाजपा के नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे। एलडीएफ नेताओं ने होटल के सभी कमरों और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने केरल के कलपथी रथोत्सवम उत्सव का हवाला देते हुए पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव को 13 नवंबर की बजाय 20 नवंबर को कराने का फैसला किया है। संसदीय चुनाव में वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक और कांग्रेस नेता शफी परमबिल के लोकसभा में चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments