जालंधर (The News Air) पंजाब के जालंधर शहर के जनरल स्टोर की CCTV वीडियो सामने आई है। दुकान में बदमाश दातर लेकर घुस गया। उसने अपना मुंह ढका हुआ था। वह दुकानदार को डराने लगा। बदमाश दुकान के गल्ले से कैश लूटने की कोशिश करने लगा।
इतने में दुकानदार ने काउंटर के नीचे रखी अपनी तलवार निकाल ली। इसके बाद लुटेरे ने दुकानदार पर दातर से हमला किया, लेकिन दुकानदार बच गया। फिर बचाव में दुकानदार ने भी लुटेरे पर हमले करने शुरू कर दिए, लेकिन इस दौरान लुटेरे को तलवार नहीं लगी।
दोनों के बीच दुकान के भीतर तलवारबाजी का खेल खूब चला। देखने में ऐसा लग रहा था कि लुटेरा नशे की हालत में था। जब सफलता नहीं मिली तो वह मौके से फरार हो गया। दुकानदार ने अपनी सुरक्षा में तलवार उठाकर जहां दुकान लुटने से बचा ली वहीं पर हिम्मत और हौसले से अपनी जान भी बचा ली।