Telegram Fraud: इंटरनेट के इस्तेमाल से लोगों के काम फौरन होने लगे हैं। घर बैठे ऑनलाइन सुविधाएं मिलने लगी हैं। लेकिन अब इसके खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। थोड़ा भी ढिलाइ बरतने पर लाखों रुपये का चूना लग सकता है। यहां साइबर हैकर भी लोगों को अलग-अलग तरीके से लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं। कुछ ऐसी ही घटना गुरुग्राम में सामने आई है। एक महिला को YouTube वीडियो को देखना और लाइन करने के चक्कर में 10 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गई।
दरअसल, गुरुग्राम की रहने वाली शानू प्रिया वार्ष्णेय (Shanu Priya Varshney) को टेलीग्राम ऐप पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद उसे कहा गया है कि उसे YouTube वीडियो देखना और लाइक करना होगा। इसके साथ ही कहा गया कि इनमें निवेश करने पर मुनाफा होगा।
क्या है मामला?
गुरुग्राम के खांडसा रोड (Khandsa Road) एरिया की रहने वाली शानू प्रिया वार्ष्णेय ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उन्हें 1 फरवरी को WhatsApp पर एक मैसेज मिला। जिसमें निवेश करने पर अच्छे रिटर्न की बात कही गई। महिला को कम पैसे लगाकर मोटा रिटर्न का ऑफर दिया गया है। महिला को ये ऑफर अच्छा लगा। महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के लिए कहा गया। जहां उसे YouTube वीडियो देखना और लाइक करना था। ऐसा करने पर उसे शुरुआती दौर में बतौर कमीशन पैसे मिले। 2 फरवरी को उसे मेंबरशिप लेने के लिए कहा गया। इस मेंबरशिप के लिए 8,000 रुपये पेमेंट करने के लिए कहा गया।
निवेश करने पर ठगी की शिकार
शानू प्रिया ने बताया कि उनका अकाउंट एक वेबसाइट पर बनाया गया। 4 फरवरी को महिला ने फिर अपने अकाउंट में सुपर वीआईपी मेंबरशिप के नाम पर पैसे ट्रांसफर किए। इस तरह से महिला ने पोर्टल पर 10,75,00 रुपये निवेश कर दिए। जब शानू प्रिया ने प्रॉफिट देने की बात कही तो 4 लाख रुपये देने को कहा। जिसके बाद महिला ने पुलिस मे शिकायत की।
शिकायत दर्ज
इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हेड कांस्टेबल नवीन कुमार ने बताया कि महिला के अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है ताकि और कोई नुकसान न हो।