22 फरवरी (The News Air) वसीम अकरम को उनकी बेबाक राय के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर और ऑलराउंडर शादाब खान पर निशाना साधा है. पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ शादाब ने कुछ ऐसा किया जो वसीम अकरम को पसंद नहीं आया और उन्होंने इशारे ही इशारे में इस खिलाड़ी को डरपोक बता दिया.
पाकिस्तान सुपर लीग चल रही हो और उसमें कोई विवाद ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता. अब विवाद शादाब खान को लेकर हुआ है जिन्होंने 20 फरवरी को मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मैच में कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने तो खुले तौर पर शादाब खान के खिलाफ बयानबाजी कर दी है. वसीम ने इशारों ही इशारों में शादाब खान को डरपोक तक बता दिया.
शादाब से निराश वसीम : वसीम अकरम ने शादाब खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शादाब खान तभी बल्लेबाजी के लिए जल्दी आते हैं जब पिच आसान होती है. पिच अगर मुश्किल हो तो वो किसी और को बल्लेबाजी के लिए भेज देता है. वसीम अकरम ने ये बात इस्लामाबाद-मुल्तान के बीच हुए मुकाबले को देखकर कही. इस मुकाबले में शादाब खान की कप्तानी में इस्लामाबाद की टीम हार गई. इस्लामाबाद की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 144 रन बनाए, जवाब में मुल्तान सुल्तांस ने एक गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया. बता दें इस मुकाबले में शादाब खान 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 11 रन ही बनाए.
पिछले मैच में चले थे शादाब : बता दें शादाब खान ने इस मैच से पहले बेहतरीन पारी खेली थी. उनके बल्ले से 41 गेंदों में नाबाद 74 रन निकले थे जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस मुकाबले में शादाब तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने उतर गए थे. वहीं मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ वो 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. अब आप ही सोचिए कि अगर किसी बल्लेबाज ने पिछले मैच में तीसरे नंबर पर उतरकर अर्धशतक लगाया हो तो वो कैसे अगले मुकाबले में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकता है? ऐसे में वसीम अकरम की बात में दम तो है.