नई दिल्ली, 21 जनवरी (The News Air) आम आदमी पार्टी ने रावण के समर्थन में धरने पर बैठी भाजपा पर तीखा हमला बोला है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को मैंने यह कह दिया था कि रावण सोने का हिरण बन कर आया था। इसके बाद आज पूरी भाजपा मेरे घर के सामने धरने पर बैठी है और कह रही है कि मैंने रावण का अपमान कैसे कर दिया? आखिर भाजपा वालों को रावण से इतना प्यार क्यों है? इनकी राक्षसी प्रवृत्ति है। इसलिए मैं दिल्ली के झुग्गीवालों और गरीब तबके के लोगों को चेताना चाहता हूं कि अगर ये लोग आ गए तो राक्षसों की तरह आपको निगल जाएंगे।
उधर, ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में रावण से जुड़ी एक टिप्पणी की और पूरी भाजपा तुरंत रावण के बचाव में कूद पड़ी, जैसे वे खुद रावण के वंशज हों। इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है कि अब वह रावण जैसे प्रतीक का सहारा लेकर अपनी झूठी बयानबाजी को सही ठहराने में जुटी है। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि इनकी असली मंशा को समझें। ये चुनाव के बाद गरीबों, मजदूरों और झुग्गीवासियों के लिए रावण से भी बड़ा खतरा साबित होंगे। इनसे सतर्क रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि इनका असली एजेंडा सिर्फ सत्ता हासिल करना है। ये झुग्गियां तुड़वाने और जनता की ज़मीनें कब्जाने की साजिश में लगे हैं। इनके झूठे नाटकों से सावधान रहें और सही फैसला करें।
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा का एक ही नारा है कि रावण है आदर्श हमारा।’ उनके आदर्श रावण हैं। मैं बहुत हैरान हूं कि पूरी भाजपा उपवास और अनशन कर रही है और कह रही है कि केजरीवाल ने रावण का अपमान कर दिया। इसका मतलब साफ हो गया कि भाजपा रावण को अपना वंशज मानती है। इसलिए मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि वो सावधान रहें। ये लोग तो रावण के अपमान पर मैदान में आ गए। चुनाव से पहले इनका असली चरित्र दिल्ली और देश के लोगों को पता चल गया।