कानपुर, 29 फरवरी (The News Air) कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर अजय ठाकुर के खिलाफ एक लाख का इनाम घोषित किया है. चॉकलेटी चेहरे वाला यह बदमाश बड़े बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ सेल्फी खिंचाकर आम लोगों और पुलिस के छोटे मोटे अधिकारियों पर प्रभाव जमाता था. इस बदमाश के खिलाफ अब तक 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने इस बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोल दी है.
उम्र 30 साल और चेहरा चॉकलेटी देखकर आपको भ्रम हो सकता है, लेकिन यह कानपुर में अपराध के क्षेत्र में बड़ा नाम है. दक्षिण कानपुर में मारपीट, रंगदारी और फिरौती जैसे अपराधों को अंजाम देने वाला बदमाश अजय ठाकुर काफी समय बाद अब पुलिस के शिकंजे में फंस गया है. अब इसके खिलाफ एक लड़की के साथ रेप करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है. पुलिस ने इस बदमाश का आपराधिक इतिहास निकाला है. इसमें पता चला है कि इसकी जितनी उम्र नहीं है, उससे ज्यादा तो मुकदमे दर्ज हैं. बावजूद इसके हैरत की बात यह है कि अब तक यह बदमाश बचा कैसे रहा.
दरअसल यह बदमाश बेहद शातिर है. इसने अपने बचाव के लिए खाकी और खादी से बेहतर संबंध बना रखे हैं. इसने बड़े बड़े अधिकारियों और नेताओं के साथ सेल्फी खिंचा रखी है और यही सेल्फी दिखाकर रौब गांठता था कि उसके संबंध किस तरह के लोगों के साथ हैं. इसी लिए कानपुर में इसे सेल्फी वाला हिस्ट्रीशीटर भी कहते हैं. इस बदमाश कमाई का मुख्य जरिया किराएदारी है. किराए से मिलने वाले पैसे से इसने युवाओं की फौज खड़ी रखी है. फिर इन्हीं युवाओं की मदद से यह मारपीट, अपहरण और फिरौती का भी धंधा करने लगा है.
सेल्फी वाला हिस्ट्रीशीटर
जानकारी के मुताबिक बदमाश अजय ठाकुर ने सोशल मीडिया पर रसूखदार लोगों के साथ सेल्फी लेकर ढेर सारी फोटो पोस्ट की है. इनमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, भाजपा से बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा जैसे नाम शामिल हैं. यहां तक कि कई पुलिस अधिकारियों के साथ भी उसकी तस्वीरें हैं. विधायक सांगा के साथ तो वह जन्मदिन मनाते भी नजर आता है. यह फोटो एक समय काफी वायरल हुई थी.कहा जा रहा है कि इसी सेल्फी की वजह से वह अब तक बचता रहा है.
2023 में किया था गैंगरेप
हालांकि अब अपना दल पार्टी की रैली में इसका नाम आने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. उसके ऊपर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित करने के बाद दिल्ली से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस बादमाश ने साल 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए एक लड़की से दोस्ती किया और उसे कैफे में मिलने के लिए बुलाया. आरोप है की इस दौरान इसने लड़की को झांसे में लेकर उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाते हुए अपने साथियों के हवाले कर दिया. बाद में आरोपी ने यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपये भी ऐंठ लिए.