वो बुमराह से भी बड़ा बॉलर है, ऋतुराज गायकवाड़ का बयान

0
ऋतुराज गायकवाड़

नई दिल्‍ली, 22 अप्रैल (The News Air): सीएसके की मैनेजमेंट ने IPL 2024 के ठीक पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंपी है और इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में कहा जा रहा है कि ये आगामी सत्रों में भी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

बीते दिन ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद उनकी खूब आलोचना की जा रही है और इसके साथ ही समर्थकों के द्वारा उन्हें आगामी समय में ऐसे बयान देने के लिए सचेत किया जा रहा है। ऋतुराज गायकवाड़ युवा गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह से बड़ा बता दिया है। ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फैसले ले रहे हैं और इसी वजह से टीम को जीत भी मिल रही है। चेन्नई की टीम जब अपना पिछला मुकाबला खेली थी उस मुकाबले में टीम के युवा गेंदबाज मथिसा पथिराना ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था और इसी वजह से उनकी चारों तरफ तारीफ की गई। इसी दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने पथिराना के बारे में कहा कि आगामी समय में ये जसप्रीत बुमराह से भी बड़ा गेंदबाज बन सकता है।

सीएसके के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते हैं और इनकी गेंदबाजी में भी वही सटीकता नजर आती है जो किसी जमाने में मलिंगा के पास थी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर इन्होंने मलिंगा के साथ काम करना शुरू कर दिया तो ये भविष्य के सुपरस्टार बन सकते हैं और अपनी टीम के लिए बड़े टूर्नामेंट भी जीत सकते हैं। हालांकि मलिंगा अभी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच बने हुए हैं और इसी वजह से दोनों के बीच मुलाकात बहुत ही कम हो पाती है।

सीएसके के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना ने IPL में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से इनकी तारीफ भी की जाती है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 18 मैचों की 18 पारियों में 7.80 की इकॉनमी रेट और 18.00 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments