चंडीगढ़ 16 दिसंबर (The News Air) : शिरोमणी अकाली दल की वरिष्ठ नेता और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जो 21 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठने के कारण तबीयत दिन ब दिन खराब होती जा रही है इसीलिए उनकी जान बचाने के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी बनाने सहित किसानों की मांगों को स्वीकार की जाएं।
संसद में आज वरिष्ठ किसान नेता की खराब सेहत का मुददा उठाते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चारा साल पहले तीनों खेती कानूनों को रदद करते समय किसानों की सभी मांगों को स्वीकार करने पर सहमति जताई थी। उन्होने कहा ,‘‘किसानों की सभी मांगों पर विचार करने के लिए एक कमेटी गठित करने का वादा किया गया था, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान 700 किसानों की शहादत के बावजूद मांगें अभी तक स्वीकार नही की गई हैं।’’
बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य और केंद्र दोनों को श्री डल्लेवाल को अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए मनाने के निर्देश के बावजूद, केंद्र ने एक निम्न स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया जो यही कहता है कि वह किसानों की राय सुनने आया है। उन्होने कहा कि श्री डल्लेवाल की जान बचाने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है, और ऐसा करने के लिए केंद्र को एमएसपी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए कर्जा माफी और पेंशन, कृषि क्षेत्र के लिए बिजली शुल्क नही बढ़ाने का आश्वासन, पुलिस मामलों को वापिस लेना और 2021 लखीमपुरी खीरी हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बीबा बादल ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर इस मुददे की संवेदनशीलता को केंद्र सरकार तक पहुंचाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया, जबकि किसान नेता का आमरण अनशन 21 वें दिन में प्रवेश कर गया है। उन्होने कहा,‘‘ आप सरकार स्थिति की गंभीरता को केंद्र सरकार के सामने पेश करने में पूरी तरह विफल रही है।’’