Harpal Cheema Ravneet Bittu : पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर तीखा हमला बोला है। चीमा ने बिट्टू पर ‘झूठी पार्टी’ (बीजेपी) में जाकर झूठ बोलने और केंद्रीय फंड के नाम पर पंजाब के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। चीमा ने बिट्टू को पंजाब का माहौल खराब न करने की भी सख्त चेतावनी दी।
हरपाल चीमा ने यह पलटवार रवनीत बिट्टू के उन बयानों पर किया, जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार पर केंद्रीय फंड का दुरुपयोग करने और तरनतारन में 5000 बंदूकें आने की बात कही थी।
‘बिट्टू ‘झूठी पार्टी’ में जाकर झूठ बोलने के माहिर हुए’: चीमा
हरपाल चीमा ने केंद्रीय फंड पर रवनीत बिट्टू के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “रवनीत बिट्टू जी झूठ बोलने के माहिर बन चुके हैं, क्योंकि आजकल वह एक झूठी पार्टी में चले गए हैं।”
चीमा ने कहा कि केंद्र की सभी स्कीमों में पंजाब सरकार अपना पूरा हिस्सा डालती है। उन्होंने 60-40 के फंड शेयरिंग मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि अब नियम ऐसा है कि पहले राज्य को अपने 40% पैसे खाते में डालने पड़ते हैं, तब केंद्र अपने 60% पैसे जारी करता है। उन्होंने कहा कि बिट्टू बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं और पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
‘5000 बंदूकों वाले बयान पर दी चेतावनी’
रवनीत बिट्टू के ‘तरनतारन में 5000 बंदूकें’ आने वाले बयान पर भी हरपाल चीमा ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने बिट्टू से अपील की कि वे पंजाब का माहौल बिगाड़ने में अपनी भूमिका न निभाएं।
चीमा ने कहा, “लगातार पंजाब की शांति को भंग करने का संदेश रवनीत बिट्टू जी और भारतीय जनता पार्टी दे रही है।” उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं-पीरों की धरती है और यहां ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं दिए जाने चाहिए।
‘दिल्ली ब्लास्ट पर केंद्र को घेरा, कहा- ये इंटेलिजेंस फेलियर है’
हरपाल चीमा ने दिल्ली में हुए बम धमाके को लेकर भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में बम विस्फोट होना केंद्र सरकार का बहुत बड़ा ‘इंटेलिजेंस फेलियर’ और ‘पुलिस फेलियर’ है।
उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अस्पताल दौरे पर तंज कसते हुए इसे “ड्रामा” करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सुरक्षा करने में बुरी तरह फेल हो रही है।
क्या है पृष्ठभूमि?
यह पूरा विवाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हालिया बयानों के बाद शुरू हुआ। बिट्टू ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है और वह मंत्री बनने के बाद से ही पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। ताजा बयानों में उन्होंने पंजाब सरकार पर केंद्रीय फंड के दुरुपयोग और राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया था, जिस पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने यह कड़ा पलटवार किया है।
मुख्य बातें (Key Points)
- हरपाल चीमा ने रवनीत बिट्टू पर केंद्रीय फंड पर झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
- चीमा ने 60-40 फंड शेयरिंग मॉडल का जिक्र कर बिट्टू के दावों को खारिज किया।
- बिट्टू के ‘तरनतारन में 5000 बंदूकें’ वाले बयान पर, चीमा ने उन्हें पंजाब का माहौल न बिगाड़ने की चेतावनी दी।
- चीमा ने दिल्ली ब्लास्ट को केंद्र सरकार का बड़ा ‘इंटेलिज” फेलियर’ बताया और बीजेपी पर ड्रामा करने का आरोप लगाया।






