इजराइली, 23 जनवरी (The News Air) इजराइली Army ने बयान जारी करते हुए कहा कि मध्य Gaza में एक हमले में उसके 21 सैनिकों की मौत हो गयी है। यह युद्ध शुरू होने के बाद से सेना को पहुंची सबसे बड़ी क्षति है। सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हेगारी (Rear Admiral Daniel Hegari) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सैनिक मध्य Gaza में सोमवार को दो मकानों को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक लगाने की तैयारी कर रहे थे तभी एक आतंकवादी ने रॉकेट चालित ग्रेनेड (Grenade) दागा। इससे विस्फोटक फट गए और इमारतें (Buildings) धराशायी हो गईं जिसकी वजह से सैनिक (Soldier) मलबे में दब कर मारे गए।
इस्राइली Army द्वारा इस विस्फोट के पीछे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस Building में काफी मात्रा में विस्फोटक रखा गया था। इस भयंकर विस्फोट के चलते दो इमारतें मलबे में तबदील हो गई।
इस्राइली Army के प्रवक्ता Rear Admiral Daniel Hegari ने बताया कि कल की घटना में कुल 21 सैनिक मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि सैनिक सीमा पर करीब 600 मीटर के इलाके में मौजूद थे। सैनिक वहां पर Hamas के ठिकानों को तबाह कर रहे थे। तकरीबन शाम 4 बजे आतंकियों ने एक Tank पर आरपीजी (RPG) से हमला किया। हमल के बाद इमारतों में विस्फोट होते ही मलबे की चपेट में आकर सैनिक मारे गए।