Mahakumbh Special Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से महाकुंभ (MahaKumbh) यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से निपटने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला लिया है। जोगबनी (Jogbani) और टूंडला (Tundla) स्टेशनों के बीच 2 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये रेलगाड़ियां हर एक दिशा में एक-एक ट्रिप दौड़ेंगी। इससे महाकुंभ (MahaKumbh 2025) में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कटिहार (Katihar) और मनिहारी (Manihari) के बीच दोनों दिशाओं में प्रतिदिन एक जोड़ी माघी पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला हुआ है। यह सुविधा 21 फरवरी तक उपलब्ध होगी।
रेलवे अधिकारी ने दी पूरी जानकारी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ (CPRO) कपिंजल किशोर शर्मा (Kapinjal Kishore Sharma) ने स्पेशल ट्रेनों को लेकर अधिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05718 (जोगबनी-टूंडला) शुक्रवार को जोगबनी (Jogbani) से रवाना हुई जो अगले दिन शाम 6:00 बजे टूंडला (Tundla) पहुंचेगी। वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 05717 (टूंडला-जोगबनी) 16 फरवरी को रात 9:40 बजे टूंडला से निकलेगी और मंगलवार को 2:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
जानें टाइमिंग और स्टॉपेज स्टेशन
एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 05720 (जोगबनी-टूंडला) 15 फरवरी को शाम 6:40 बजे जोगबनी से चलेगी। यह अगले दिन शाम 7:00 बजे टूंडला पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05719 (टूंडला-जोगबनी) सोमवार को रात 9:40 बजे टूंडला से रवाना होगी और बुधवार को सुबह 2:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
ये स्पेशल ट्रेनें निम्नलिखित रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी:
फारबिसगंज (Forbesganj)
अररिया कोर्ट (Araria Court)
कटिहार (Katihar)
खगड़िया (Khagaria)
बरौनी जंक्शन (Barauni Junction)
पाटलिपुत्र (Patliputra)
आरा (Ara)
पंडित दीन दयाल उपाध्याय (Pandit Deen Dayal Upadhyay)
प्रयागराज (Prayagraj)
इटावा (Etawah)
इन स्पेशल ट्रेनों में AC-2 Tier, AC-3 Tier, Sleeper Class और General Seating सहित 22 कोच होंगे। इससे लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिलेगी।