हल्की तेजी के साथ भारतीय बाजारों में भी कंसोलिडेशन नजर आ रहा है। निफ्टी सिर्फ 60 अंकों की रेंज में घूमता हुआ दिखा जबकि बैंक निफ्टी 170 अंकों में घूमता नजर आया। दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप शेयरों में ज्यादा जोश नजर आ रहा है। आज एक्सपोर्ट करने वाली फार्मा कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त रफ्तार देखने को मिली है। डिवीज लैब 8 परसेंट और लॉरस लैब 6 परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार करते नजर आये। मार्च महीने और तिमाही दोनों में फार्मा कंपनियों के एक्सपोर्ट मे जोरदार उछाल देखने को मिला। बाजार के इस माहौल में 4 दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आईसीआईसीआई बैंक, जीएनएफसी, मेट्रोपोलिस हेल्थ और ग्रैनूल्स इंडिया के शेयरों में ट्रेड लेने की सलाह दी।
JM Financial Services का राहुल शर्मा का सस्ता ऑप्शनः ICICI Bank
JM Financial Services का राहुल शर्मा ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 900 के स्ट्राइक वाली कॉल 10.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 20/25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः GNFC Future
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से जीएनएफसी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 570 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 538 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 549 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का चार्ट का चमत्कार शेयरः Metropolis Health
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में मेट्रोपोलिस हेल्थ पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1294 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1270 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 1370 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
sharmilajoshi.com की शर्मिला जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Granules India
sharmilajoshi.com की शर्मिला जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज ग्रैनूल्स इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 301 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः The News Air पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )