नयी दिल्ली (The News Air) भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गोवा (Goa) से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद म्हालू शेत तनावड़े को उम्मीदवार बनाया है।
BJP announces the candidature of Sadanand Mhalu Shet Tanawde as the party’s candidate from Goa for the forthcoming Rajya Sabha election. pic.twitter.com/7Yu2tDrYcR
— ANI (@ANI) July 11, 2023
पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्यसभा चुनाव के लिए तनावड़े के नाम को स्वीकृति प्रदान की है। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पिछले महीने राज्यसभा की 10 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।
इसके तहत मतदान 24 जुलाई को होंगे। भाजपा के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल अगस्त में पूरा हो रहा है। इस वजह से द्विवार्षिक चुनाव हो रहे हैं। परंपरा के मुताबिक, वोटों की गिनती मतदान प्रक्रिया खत्म होने के एक घंटे बाद 24 जुलाई को ही शाम पांच बजे होगी।