Geely की नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV Jikrypton X कुछ सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

0
Geely की नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV Jikrypton X कुछ सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV को अधिक पसंद किया जाता है। इसके पीछे एक बड़ा कारण शहरों की भीड़ वाली सड़कों पर इन्हें चलाने में आसानी है। चाइनीज ऑटोमोबाइल कंपनी Geely के EV ब्रांड ZEEKR ने अपनी नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV Jikrypton X को 12 अप्रैल को लाने की घोषणा की है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Jikrypton X के फ्रंट में 115 kW और रियर में 200 kW की इलेक्ट्रिक पावर है। कंपनी का दावा है कि यह 3 सेकेंड से कुछ अधिक में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंच सकती है। इसे SEA Haohan इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसमें सिंगल मोटर और डुअल मोटर के विकल्प हैं। इसके तीन वर्जन होंगे। इसकी रेंज 560 किलोमीटर तक हो सकती है। इसका लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 4450/1836/1572 mm की है। इसमें चार या पांच सीट वाले लेआउट का विकल्प भी है। इसका लग्जरी व्हीकल जैसा डिजाइन और फीचर्स इसे हाई-एंड कैटगेरी में इलेक्ट्रिक SUV का मजबूत दावेदार बना सकते हैं।

बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में से एक Tesla के लिए चीन एक बड़ा मार्केट है। इस मार्केट में टेस्ला को Geely से कड़ी टक्कर मिल सकती है। टेस्ला ने इस वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड डिलीवरी की है। हालांकि, प्राइसेज को घटाने के बावजूद तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी की सेल्स ग्रोथ कम रही है। इसके पीछे कॉम्पिटिशन बढ़ना और इकोनॉमी की कमजोर स्थिति प्रमुख कारण हैं।

टेस्ला ने इस वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में 4,22,875 व्हीकल्स की डिलीवरी की है। यह इससे पिछली तिमाही की तुलना में चार प्रतिशत और पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव Elon Musk ने जनवरी में कहा था कि टेस्ला इस वर्ष 20 लाख व्हीकल्स की डिलीवरी कर सकती है। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। मस्क के प्राइसेज घटाकर सेल्स बढ़ाने के दांव से इनवेस्टर्स नाराज हैं क्योंकि इससे मार्जिन पर असर पड़ेगा। टेस्ला ने इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया भर में अपने EV के प्राइसेज 20 प्रतिशत तक कम किए थे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments