Gadar 2 Collection Day 1 Prediction : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 (Gadar 2) आज रिलीज हो गई है। फैंस कई दिनों से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ टूट पड़ी है। आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है। शनिवार और रविवार को भी बंपर कलेक्शन का अनुमान है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने अनुमान लगाया है कि गदर-2 पहले दिन भारत में 40 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। सोशल मीडिया में शुक्रवार सुबह से ही गदर-2 की चर्चा हो रही है। फिल्म देखकर आए कई यूजर्स ने इसे शानदार फिल्म बताया है, तो कई यूजर्स ने कमियां भी गिनाई हैं।
जानेमाने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गदर-2 को साढ़े 4 स्टार दिए हैं। यह बताना इसलिए जरूरी है क्योंकि शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर तरण आदर्श के नाम वाली एक नकली ट्विटर प्रोफाइल के जरिए फिल्म को क्रिटिसाइज किया जा रहा था। गदर-2 को डेढ़ स्टार दिया गया था, जबकि तरण ने तब तक फिल्म नहीं देखी थी।
गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई करने वाली है, उससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है। यह वीकेंड लंबा चलने वाला है, क्योंकि मंगलवार को 15 अगस्त पर सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान को ध्यान में रखकर बनाई गई कहानी जाहिर तौर पर दर्शकों को सिनेमाघरों का रुख करने को मजबूर करेगी।
गदर-2 ने एडवांस बुकिंग से भी दम दिखाया था। रिपोर्ट्स कहती हैं कि यह फिल्म पठान और ब्रह्मास्त्र के बाद तीसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन रही है। रिलीज होने से दो दिन पहले ही गदर-2 ने पहले दिन के लिए 1 लाख 54 हजार 179 टिकट्स बेच दिए थे। एनसीआर, मुंबई और जयपुर रीजन्स में सबसे ज्यादा एडवांस टिकटों की बुकिंग कराई जा रही है।