दुनिया में तरह-तरह के देश हैं और उनकी अपनी संस्कृति है. हमारे देश में तो हर किस्म के लोग आपको मिल जाएंगे, लेकिन कुछ देशों में खान-पान के मामले में एक अलग ही तरीका चलता है. यहां लोग मांसाहार के बजाय शुद्ध शाकाहार खाने की कोशिश कर रहे हैं और इन देशों में बड़े जानवरों को छोड़िए लोग कीड़े-मकोड़ों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. एक ऐसा ही घिनौना वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है.
अपने घर में आप किसी भी कोने में तिलचट्टा यानि कॉकरोच देखते होंगे, तो दूर भाग खड़े होते हैं. दरअसल इसका अजीब सा रंग-रूप हमें भले ही खराब लगे लेकिन कुछ लोगों को ये स्नैक्स के तौर पर खूब भाता है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आप इस लड़की का वीडियो देखिए, जो तिलचट्टे को तेल में चटकाने के बाद चटनी के साथ खा रही है.
कॉकरोच तलकर खा गई लड़की
वायरल हो रहे वीडियो में लड़की मोमोज़ वाली तीखी चटनी के साथ तिलचट्टे को डिप करके खा रही है. आप देख सकते हैं कि लड़की पहले ढेर सारे कॉकरोच को तेल में फ्राई करती है और फिर उसे प्लेट में परोसती है. उसी प्लेट में टमाटर-मिर्च की तीखी चटनी भी थी. वो दो-तीन कॉकरोच को उठाती है और उसे लाल चटनी में अच्छे से डुबोकर किसी पकौड़े या मोमोज़ की तरह मज़े लेकर खाती है. ये नज़ारा पचा पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.
लोगों ने दी मज़ेदार प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर infavoritewild नाम की आईडी से वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है वहीं 4 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा -मेरे घर पर बहुत कॉकरोच हैं, उन्हें भी लेजाकर फ्राई करो और खा लो. वहीं एक यूज़र ने कहा – चीनी कभी भी भूखे नहीं रहेंगे क्योंकि वो कुछ भी खा लेते हैं.