चंडीगढ़, 20 दिसंबर (The News Air): पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। अभी-अभी मिली ख़बर के अनुसार पंजाब में टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में भारत भूषण आशु को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का फ़ैसला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान भारत भूषण आशु को उक्त केस में जमानत दे दी गई है। यही नहीं पंजाब विजिलेंस ने उन आशु पर दर्ज FIR को भी रद्द कर दिया है। ये पूरी जानकारी उनके वकील निखिल ने दी है। आपको बता दें कि भारत भूषण आशु 4 महीने पहले जेल में गए थे।
आपको बता दें कि भारत भूषण आशु पर आरोप है कि अनाज मंडियों में वाहनों पर फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगाकर माल की ढुलाई की जा रही थी। इतना ही नहीं टेंडर लेने से पहले विभाग में वाहनों के ग़लत नंबर लिखवाए जाते थे। 2000 करोड़ के टेंडर घोटाले का आरोप है।
इस मामले में पंजाब विजिलेंस ने 22 अगस्त 2022 को लुधियाना में छापा मारकर भारत भूषण आशु सैलून में बाल कटवाते हुए गिरफ्तार किया था। इस केस में आशु करीब 6 महीने पटियाला जेल में भी बंद रह थे।