नई दिल्ली, 20 दिसंबर (The News Air): इस बार संसद का शीतकालीन सत्र काफ़ी चर्चा में रहा, जहाँ हाथापाई से लेकर बैग पॉलिटिक्स तक सब कुछ देखने को मिला। प्रियंका गांधी हर रोज़ नए बैग के साथ संसद पहुँचकर सुर्खियों में रहीं, जिनमें कभी फिलीस्तीन तो कभी बांग्लादेश लिखे बैग थे। इसी सत्र के दौरान ओडिशा से बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को एक ख़ास बैग गिफ्ट किया, जिस पर ‘1984’ लिखा हुआ था। यह बैग अब बीजेपी की ओर से राजनीति में एंट्री ले चुका है।
‘1984’ बैग और बीजेपी की राजनीति : बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को जो बैग दिया, उस पर ‘1984’ लिखा हुआ था। बैग के डिज़ाइन में खून के छींटे थे, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों की याद दिलाते थे। प्रियंका गांधी ने पहले तो बैग लेने में हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन बाद में इसे स्वीकार कर लिया। अपराजिता ने बताया कि प्रियंका के बैग के जरिए दिए जा रहे संदेशों के जवाब में उन्होंने यह बैग ख़ास तौर पर तैयार कराया था।
कांग्रेस की गलतियों की याद दिलाने वाला संदेश : अपराजिता सारंगी ने इस बैग को कांग्रेस की गलतियों और 1984 के सिख विरोधी दंगों की त्रासदी की याद दिलाने वाला बताया। उन्होंने कहा, “जैसे प्रियंका गांधी बैग के जरिए संदेश दे रही हैं, वैसे ही मैंने उन्हें यह बैग गिफ्ट किया है, ताकि कांग्रेस को उसका इतिहास याद दिलाया जा सके।” बैग में ‘1984’ को खून से रंगा हुआ दिखाया गया था, जो उन दंगों की याद दिलाता है, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे और हजारों सिखों की जान चली गई थी।
प्रियंका गांधी का प्रतिक्रिया न देना : इस बैग में ‘1984’ का संदेश स्पष्ट रूप से सिख दंगों की त्रासदी की ओर इशारा करता है। अपराजिता सारंगी ने इसे कांग्रेस के अत्याचारों का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह बैग कांग्रेस के अतीत को लोगों के सामने लाने के लिए दिया गया है। हालांकि, प्रियंका गांधी ने इस बैग को स्वीकार किया, लेकिन इस पर कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं दी।
कांग्रेस और बीजेपी के बीच बढ़ती राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता : यह घटना कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को एक और बार उजागर करती है। जहाँ एक ओर प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी अपने विचारों और संदेशों के लिए बैग का इस्तेमाल करती हैं, वहीं बीजेपी ने ‘1984’ के संदर्भ में कांग्रेस के अतीत को लोगों के सामने लाने का प्रयास किया है।