Follow Kar Lo Yaar: 40 हजार के फिलर्स और ब्रेस्ट इम्प्लांट,

0

उर्फी जावेद की वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. ये 9 एपिसोड की रियलिटी ड्रामा सीरीज है, जिसमें उर्फी की जिंदगी की कई दिलचस्प बातें बताई गई हैं. अब तक पैपराजी के कैमरा से लोग उर्फी को देखते आए हैं. लेकिन अब अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज से उर्फी ऑडियंस को उनकी असल जिंदगी में झांकने का मौका दे रही हैं. इस सीरीज में उर्फी को ये भी बताते हुए देखा गया है कि वो हमेशा के लिए खूबसूरत दिखना चाहती हैं और अब तक इस ऑब्सेशन के पीछे उन्होंने करोड़ो रुपये खर्च कर डाले हैं.

इस सीरीज के पहले एपिसोड में उर्फी जावेद को अपने चेहरे पर फिलर्स का इंजेक्शन लगाते हुए दिखाया गया है. उनका कहना था कि हंसते हुए उनके मुंह के साइड, स्माइल लाइन पर उन्हें झुर्रियां नजर आ रही थीं और इसलिए उन्होंने फिलर ट्रीटमेंट की. डॉक्टर की एक विजिट में फिलर्स के लिए उर्फी ने 40 हजार रुपये खर्च किए. इस दौरान जब उनके मैनेजर ने उन्हें अपने चेहरे के लिए इस तरह का ट्रीटमेंट न करने की सलाह दी, तब उर्फी ने उन्हें डांटते हुए कहा कि वो खूबसूरत दिखना चाहती हैं और अब तक उन्होंने अपने इस ऑब्सेशन के चलते, बोटॉक्स-फिलर और स्किन ट्रीटमेंट पर करोड़ो रुपये खर्च किए हैं.

जल्द कराएंगी ब्रेस्ट इम्प्लांट

अपनी सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ के एक एपिसोड में उर्फी ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने का फैसला लेते हुए सभी को झटका देती हुई नजर आईं. उनका कहना था कि उनके शरीर का ये हिस्सा काफी छोटा है. इसलिए वो ब्रेस्ट इम्प्लांट की सर्जरी करना चाहती हैं. जब उनकी बहनों ने उन्हें ये इस तरह की सर्जरी कराने से रोकने की कोशिश क, तब उर्फी ने उनसे झगड़ा कर लिया. उर्फी का ये कहना था कि ये उनका अपना शरीर है और वो जानती हैं कि उनके शरीर के लिए क्या सही है.

क्या ब्रेस्ट इम्प्लांट से मिलेगा काम

सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ में ये भी दिखाया गया है कि उर्फी आने वाले दो महीनों में ब्रेस्ट इम्प्लांट की सर्जरी कराने वाली हैं और इस सर्जरी के लिए उन्होंने एक महंगे डॉक्टर से कंसल्टेशन भी कर ली है. इस कंसल्टेशन को भी उनकी सीरीज के लिए फिल्माया गया है. जब उर्फी ब्रेस्ट इम्प्लांट की सर्जरी करने वाले डॉक्टर से मिलीं, तब डॉक्टर ने भी उन्हें समझाते हुए कहा कि मैं सबसे पहले आपको ये बताना चाहता हूं कि ये एक सीरियस सर्जरी है और मेरे लिए ये जानना जरूरी है कि आप ये सर्जरी क्यों कराना चाहती हैं? क्या आपको लगता है कि इस सर्जरी के बाद आपको और काम मिल जाएगा? डॉक्टर के सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा कि अब तक उन्हें किसी ने ये प्रॉमिस नहीं किया है कि ब्रेस्ट इम्प्लांट के बाद उन्हें वो और ज्यादा काम देंगे. लेकिन वो खुद के लिए ये सर्जरी कराना चाहती हैं.

डॉक्टर ने दी सलाह

उर्फी की जिद को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि जिन लड़कियों की शादी नहीं हुई या फिर जो मां बनना चाहती हैं, उन्हें किस तरह की ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी करानी चाहि,ए ताकि आगे चलकर उन्हें ब्रेस्ट फीडिंग में कोई दिक्कत न आए. इस दौरान डॉक्टर ने उर्फी को एक और सुझाव भी दिया कि अगर वो चाहें तो उनके शरीर का लिपोसक्शन के जरिए फैट निकालकर उससे उनकी ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी की जा सकती है. इस पर उर्फी का कहना था कि उनके शरीर में तो कोई फैट है ही नहीं, लेकिन डॉक्टर चाहें तो उनकी बहन के शरीर से फैट ले सकते हैं, क्योंकि उनमें बहुत फैट है.

सर्जरी के दौरान हो सकती है मौत

उर्फी की बातें सुनकर डॉक्टर हैरान नजर आए. लेकिन फिर भी बड़े ही पेशेंस के साथ उन्होंने उर्फी को समझाया कि कैसे दूसरों के शरीर का फैट वो उनके शरीर में इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि इससे होने वाला इन्फेक्शन जानलेवा साबित हो सकता है. जान की बात सुनकर उर्फी बैकफुट पर चली गईं.

उन्होंने डॉक्टर से पूछा कि क्या इस तरह की सर्जरी से किसी की मौत हो सकती हैं? तब डॉक्टर ने उर्फी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी 23 साल की प्रैक्टिस में अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. इस कंसल्टेशन के दौरान उर्फी ने नकली सिलिकॉन ब्रेस्ट को ट्राय भी किया. फिर उन्होंने डॉक्टर से कहा कि वो अगले दो महीने में ये सर्जरी कराना चाहती हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments