फाजिल्का (The News Air) : धान की सीधी बिजाई में फाजिल्का के किसानों ने पूरे पंजाब में परचम लहराया है। जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक सीधी बुआई कर किसानों ने पेयजल संरक्षण के प्रति अपनी बड़ी जिम्मेदारी जताई है।
मुख्य कृषि अधिकारी जंगीर सिंह गिल ने किसानों से अपील की है कि वे हमारे पानी के प्राकृतिक स्रोत को बचाने के लिए सीधी बुआई विधि के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाएं, जिसमें कम पानी की आवश्यकता होती है और इससे उनकी कृषि लागत भी कम होगी और साथ ही सरकार से भी 1500 प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा।
बताया जाता है कि कृषि विभाग की ओर से फाजिल्का जिले को सीधी बिजाई के लिए 32710 एकड़ का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन 25 जून तक 41917 एकड़ में ही बिजाई हो पाई है। इसमें 38654 एकड़ जमीन को किसानों ने अनुदान पाने के लिए ऑनलाइन कर दिया है। उन्होंने किसानों को सीधी बुआई तकनीक अपनाने के लिए बधाई देते हुए किसानों से अपील भी की है कि वे 10 जुलाई तक सरकारी पोर्टल https://agrimachinerypb.com/ पर ऑनलाइन आवेदन कर दें ताकि सरकार उन्हें सब्सिडी दे सके।






