नई दिल्ली, 24 सितंबर,(The News Air) अली गोनी और जैस्मिन भसिन इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं और इस बात में कोई डाउट नहीं है। कपल्स अक्सर अपनी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वहीं इस बीच अली गोनी ने बार फिर जैस्मिन के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया।
नताशा को डेट कर रहे थे अली
अली ने जो फोटो शेयर की है उसमें जैस्मिन उनके कंधे पर बड़े आराम से सिर रखे हुए हैं। ये एक मिरर सेल्फी है जिसमें दोनों काफी ज्यादा रोमांटिक दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इन सबसे बीच एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी नताशा स्टेनकोविक। दरअसल अली की इस फोटो को हार्दिक पांड्य की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने भी लाइक किया है। अली, जैस्मिन भसिन को डेट करने से पहले नताशा स्टेनकोविक के साथ रिलेशन में थे। दोनों ने नच बलिये सीजन 9 में साथ में हिस्सा लिया था।
क्यों हुआ था दोनों का ब्रेकअप
दिलचस्प बात यह है कि यह रिएक्शन जब आया है जब अली गोनी ने एक इंटरव्यू में ये हिंट दिया था कि नतासा के साथ उनका ब्रेकअप क्यों हुआ। अली, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए थे जब उन्होंने अपने पिछले रिलेशन के बारे में बात की थी। हालांकि उन्होंने नतासा का नाम नहीं लिया था। उन्होंने कहा था कि मेरा ब्रेकअप इसलिए हुआ क्योंकि वो लड़की परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थी।
अली ने खुद को बताया फैमिली मैन
अली ने कहा, ‘जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था। उसका कारण यही था कि उसने बोला कि यार जब हम शादी करेंगे तो फ्यूचर में हम अलग रहेंगे। वो चीज मुझे जमी नहीं।’ अली ने कहा कि वो एक फैमिली मैन हैं और परिवार के बिना नहीं रह सकते। अली को फिलहाल मास्टर शेफ्स पर देखा जा सकता है।