सबके पास होगा 32MP सेल्फी कैमरे वाला Samsung फोन, धांसू ऑफर में मची लूट

0
cliQ India Hindi

नई दिल्‍ली, 4 मई (The News Air) सैमसंग के फैन हैं और कम कीमत में प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं, तो अमजेन इंडिया की समर सेल आपके लिए ही है। 2 मई से अमेजन पर शुरू हुई ग्रेट समर सेल में सैमसंग का धांसू 5G फोन Samsung Galaxy A55 5G बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 42,999 रुपये है। 7 मई तक चलने वाली इस सेल में आप इसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 2250 रुपये तक की छूट मिलेगी।

कंपनी इस फोन पर करीब 2150 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। यह फोन आकर्षक ईएमआई स्कीम में भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 39,350 रुपये तक कम किया जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह सुपर AMOLED इनफिनिटी-O HDR डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Exynos 1480 चिपसेट मिलेगा।

फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments