Arvind Kejriwal Arrest News Live: नई दिल्ली । आखिरकार दिल्ली शराब नीति कांड में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrest) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर ही लिया। केजरीवाल को पूरी रात ईडी दफ्तर के लॉकअप में रखा गया। केजरीवाल को घर से बुलाकर खाना दिया गया। उन्हें कंबल और दवाएं दी गईं। हालांकि मुख्यमंत्री पूरी रात सो नहीं पाए और बेचैन रहे। गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है। यहां पढ़िए केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद के घटनाक्रम से जुड़ा हर अपडेट
ED’s interrogation of Kejriwal continues
22 March 2024
1 : 43 : 24 PM
Arvind Kejriwal arrest LIVE Update: कोर्ट के लिए रवाना
ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हो गई है। यहां 2 बजे सुनवाई है। ईडी 10 दिन की रिमांड मांगने की कोशिश करेगी।
12 : 25 : 19 PM
Arvind Kejriwal arrest LIVE Update: सुप्रीम कोर्ट से वापस ली अर्जी
- अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले ली। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को बताया कि वे निचली अदालत में जाना चाहते हैं, इसलिए अर्जी वापस ले रहे हैं।
- अब सीधे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी, जहां कि तैयारी ईडी कर रही है। यहां ईडी 10 दिन की रिमांड मांगेगी।
- साथ ही केजरीवाल के पास हाई कोर्ट जाने का विकल्प भी खुला है।
11 : 26 : 35 AM
Delhi LIVE Update: आप का विरोध प्रदर्शन, आतिशी हिरासत में
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में आईटीओ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने आप की दिल्ली मंत्री आतिशी को हिरासत में ले लिया।
#WATCH | AAP Delhi Minister Atishi detained by police during party's protest at ITO in Delhi
Aam Aadmi Party is protesting against CM Kejriwal's arrest by ED in excise policy case pic.twitter.com/OFHetwsKNH
— ANI (@ANI) March 22, 2024
11 : 21 : 38 AM
Arvind Kejriwal arrest LIVE Update: सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने तत्काल सुनवाई की याचिका का जिक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अगर यह प्रक्रिया (विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी) चलती रही, तो पहला वोट पड़ने से पहले ही कई वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे होंगे। कृपया कार्रवाई करें।’
10 : 43 : 20 AM
LIVE Update: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर एमपी के सीएम की प्रतिक्रिया
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक शख्स, जो सीएम के रूप में है, वह जेल जा रहे हैं। पद के लिए इतना लालच अरविंद केजरीवाल को शोभा नहीं देता। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था।’ – डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
#WATCH | On Arvind Kejriwal's ED arrest, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "…It is unfortunate that as a CM he is going to the jail. So much greed for the post doesn't suit Arvind Kejriwal. He should have resigned from the CM post…" pic.twitter.com/Deob4ZjHZB
— ANI (@ANI) March 22, 2024
10 : 34 : 46 AM
Arvind Kejriwal arrest: शहजाद पूनावाला का बयान
आप नेता कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल एक इंसान नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। विचारधारा यह है कि वह भ्रष्ट हो गए हैं। जब कोर्ट कार्रवाई करेगा, वो इसे अत्याचार कहेंगे, विक्टिम कार्ड खेलेंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कोर्ट लोकतंत्र खत्म कर रहा है? SC ने मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज कर दी। यदि आपके साथी एक साल से अधिक समय से जेल में हैं, तो क्या भाजपा ने ऐसा किया है या अदालत ने किया है?- शहजाद पूनावाला, भाजपा प्रवक्ता
#WATCH | Delhi: On ED arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP leader Shehzad Poonwalla says, "… AAP leaders are saying that Arvind Kejriwal is not a human, but an ideology… The ideology is that he will be corrupt and when the court takes action, he will call it an atrocity…… pic.twitter.com/n4nCMdRD4y
— ANI (@ANI) March 22, 2024
10 : 27 : 47 AM
LIVE: दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र स्थगित
इस बीच, आम आदमी पार्टी द्वारा बुलाया गया दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र स्थगित हो गया है। सदन की कार्यवाही में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा छाया रहने की उम्मीद थी।
10 : 26 : 15 AM
Arvind Kejriwal arrest LIVE Update: ईडी मांगेगी 10 दिन की रिमांड
अरविंद केजरीवाल को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगने की तैयार की है। प्रेवेंशन आफ मनी लांड्रिंग (पीएमएलए) कोर्ट में पेशी होगी।
9 : 36 : 53 AM
Arvind Kejriwal arrest LIVE Update: पूछताछ शुरू
ईडी दफ्तर में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ शुरू हो गई है। लंच के बाद दो बजे कोर्ट में पेश कर दस दिन का रिमांड मांगा जाएगा।
9 : 29 : 30 AM
Delhi LIVE: आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
-
- ईडी ने कोर्ट में सबूत पेश नहीं किए हैं।
- ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।
- यह लोकतंत्र की हत्या है।
- केजरीवाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।
- भाजपा चाहती है कि केजरीवाल चुनाव प्रचार न कर सके।
- भाजपा केजरीवाल से डरती है।
- केजरीवाल एक विचार,एक प्रेरणा है।
#WATCH | On Arvind Kejriwal's arrest, AAP leader & Delhi Minister Atishi says, "It is the first time that a sitting CM has been arrested by Central government. In the country's history, it is the first time that after the announcement of the Lok Sabha elections, the national… pic.twitter.com/HxaviLfIUU
— ANI (@ANI) March 22, 2024
8 : 29 : 16 AM
Delhi LIVE: सुरक्षा के भारी बंदोबस्त
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने और ईडी मुख्यालय लाए जाने के बाद आईटीओ पर बैरिकेडिंग और भारी सुरक्षा तैनात की गई है।
#WATCH | Delhi: Barricading and heavy security deployed at ITO after Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal was arrested by the ED in the Excice Policy Case last night and was brought to the ED Headquarters. pic.twitter.com/x38Xg8DpCX
— ANI (@ANI) March 22, 2024
8 : 08 : 13 AM
भाजपा ने जारी किया पोस्टर
भाजपा ने जारी किया पोस्टर
7 : 54 : 42 AM
Arvind Kejriwal NEWS LIVE Update: जानिए आज क्या होगा
- केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में भारी हंगामा हो सकता है। इसके देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
- केजरीवाल से आज ईडी पूछताछ शुरू करेगी।
- केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होगी।
- विपक्षी नेता केजरीवाल के खिलाफ एकजुटता दिखाएंगे। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी आज केजरीवाल के मुलाकात कर सकते हैं।
7 : 52 : 17 AM
Arvind Kejriwal Night in ED Lockup: ईडी लॉकअप में गुजरी रात
अरविंद केजरीवाल को रातभर नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय के लॉकअप में रखा गया। उन्हें घर का खाना दिया गया। कंबल और दवाएं भी दी गईं। हालांकि केजरीवाल रातभर सो नहीं सके।
7 : 50 : 45 AM
Arvind Kejriwal News Update: मनीष सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल
आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम रहते सीबीआई के गिरफ्तार करने के 390 दिन बाद केजरीवाल को इसी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है।
7 : 48 : 31 AM
Arvind Kejriwal arrest LIVE Update: जानिए क्या हुए गुरुवार रात
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार रात करीब नौ बजे भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार कर लिए गए।
- इससे पहले दिन में हाई कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की कठोर कार्रवाई से अंतरिम राहत देने से इन्कार कर दिया।
- इसके बाद एक अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में 10 सदस्यीय ईडी टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची।
- करीब दो घंटे तक तलाशी और मोबाइल फोन जब्त कर पूछताछ के बाद ईडी गिरफ्तार कर उनको ले गई।
- इस दौरान कुछ बरामदगी की भी बात सामने आ रही है।
- मेडिकल परीक्षण कराने के बाद ईडी केजरीवाल को एक एसयूवी में रात करीब 11.25 बजे अपने कार्यालय में लेकर आई।
- मुख्यमंत्री सफेद हाफ शर्ट पहने वाहन की पिछली सीट पर बैठे थे। उनके साथ ईडी के तीन अधिकारी मौजूद थे।