गाजियाबाद, 5 दिसंबर (The News Air) सर्दी का सितम शुरू होते ही कोहरे के कारण दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 के यूटर्न पर तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गई।
सुबह के समय सर्दी के चलते कोहरा छाया हुआ था। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। किसी ने थाने में कोई शिकायत नहीं दी है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी रवि बालियान ने बताया कि सुबह तीन गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची थी। गनीमत रही की इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की। तीनों गाड़ी मालिक अपनी गाड़ी लेकर वहां से चले गए।