मोहाली (The News Air) पंजाब के मोहाली में बीते दिनों हुई बारिश के बाद जिले में लगातार डायरिया अपने पैर पसार रहा है। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सेहत विभाग की टीमें लगातार डायरिया की रोकथाम के लिए काम कर रही हैं। जिले के लोगों को प्रशासन मेडिकल सुविधा और दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध करवा रहा है।
पीने के पानी को उबालकर करें इस्तेमाल
डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि जिले के लोग पीने वाले पानी को गैस पर उबाल कर ही प्रयोग में लाएं। साथ ही क्लोरीन की गोलियां भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। 10 लीटर पानी में 1 गोली डालकर 1 घंटे के बाद पानी को पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, बाहर का खाना और कच्चा खाना इस समय नहीं खाना चाहिए। वहीं, गैस पर खाने को अच्छे से पकाकर ही खाएं।
हेल्थ टीमें 24 घंटे उपलब्ध
किसी को भी डायरिया से संबंधित कोई भी परेशानी आती है तो वो नजदीक के हेल्थ सेंटर पर जा सकता है। जहां हेल्थ टीमें 24 घंटे उपलब्ध हैं। DC जैन ने बताया कि लोगों को ORS और जिंक की गोलियां दिलवाई जा रही हैं, जिसे घर-घर जा कर भी दिया जा रहा है। साथ ही पास के हेल्थ सेंटर से भी लोग इसे ले सकते हैं। वहीं, इस दौरान लोग ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का ही सेवन करें ताकि डायरिया से बचा जा सके।