Bomb Threat in Delhi Schools And Courts : देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम की धमकी से दहल गई है। मंगलवार को दिल्ली में चार अलग-अलग जगहों पर बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें दो स्कूलों और दो अदालतों को निशाना बनाने की बात कही गई है।
जिन जगहों को धमकी मिली है, उनमें दिल्ली की साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल और प्रशांत विहार का सीआरपीएफ स्कूल शामिल हैं।
इस धमकी भरे ईमेल के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, ईमेल आईडी में जैश-ए-मोहम्मद का नाम दर्ज है और संगठन ने कथित तौर पर इसकी जिम्मेदारी भी ली है।
हाई-प्रोफाइल पेशी के बीच धमकी
यह धमकी ऐसे समय में आई है जब दिल्ली की अदालतें हाई-अलर्ट पर हैं। पटियाला हाउस कोर्ट (जहां भी सुरक्षा बढ़ाई गई है) में दिल्ली धमाके के एक आरोपी बिलाल की पेशी होनी है।
इससे एक दिन पहले ही धमाके के मुख्य आरोपी और उमर के खास सहयोगी को भी वहीं पेश किया गया था। इस हाई-प्रोफाइल पेशी के चलते सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहतीं।
स्कूलों की जांच पूरी, कोर्ट में सघन तलाशी
धमकी मिलने के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें चारों जगहों पर पहुंच गईं।
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों सीआरपीएफ स्कूलों (द्वारका और प्रशांत विहार) की सघन जांच पूरी कर ली गई है और वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्कूलों में सीमित एंट्री होती है, इसलिए उन्हें सैनिटाइज करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।
हालांकि, अदालतों में जांच अभी भी जारी है। साकेत कोर्ट में धमकी के बाद करीब 2 घंटे के लिए काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
अदालतों में जांच में क्यों लग रहा वक्त?
पटियाला हाउस कोर्ट और रोहिणी कोर्ट में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अदालतें एक सार्वजनिक स्थान होती हैं, जहां हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है और कई छोटे एंट्री गेट भी होते हैं।
इसलिए, यह सुनिश्चित करने में समय लग रहा है कि कोई संदिग्ध वस्तु अंदर न पहुंची हो। पुलिस डस्टबिन समेत एक-एक कोने की जांच कर रही है और अंदर जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है।
तकनीकी जांच भी जारी
एक तरफ जहां फिजिकल जांच चल रही है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की तकनीकी टीमें उस ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुट गई हैं। ईमेल के फुटप्रिंट्स को तलाश किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह मेल असल में कहां से भेजा गया और क्या इसके पीछे सच में जैश-ए-मोहम्मद है या यह कोई शरारत है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
दिल्ली में दो कोर्ट (साकेत, रोहिणी) और दो सीआरपीएफ स्कूलों (द्वारका, प्रशांत विहार) को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
-
यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आ रहा है।
-
धमकी के बाद स्कूलों की जांच पूरी हो गई है और वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
-
अदालतों में सघन तलाशी जारी है, पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली धमाके के आरोपी की पेशी के चलते अलर्ट ज्यादा है।






