Delhi Airport Pilot Assault Case : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर सुरक्षा और मर्यादा की धज्जियां उस वक्त उड़ गईं, जब एक ऑफ-ड्यूटी पायलट ने एक आम यात्री पर हमला कर दिया। टर्मिनल-1 पर लाइन में खड़े होने को लेकर शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि पायलट ने यात्री को ‘अनपढ़’ कहते हुए उसके चेहरे पर जोरदार मुक्का जड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
‘अनपढ़’ कहा और दे मारा मुक्का
यह शर्मनाक घटना 19 दिसंबर की है। पीड़ित यात्री अंकित दीवान अपने परिवार और 4 महीने के मासूम बच्चे के साथ स्पाइस जेट (SpiceJet) की फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे। चूंकि उनके पास बच्चे का स्ट्रोलर था, इसलिए सीआईएसएफ (CISF) ने उन्हें मदद के लिए ‘क्रू/स्टाफ सिक्योरिटी लेन’ में भेज दिया। अंकित का आरोप है कि तभी वहां एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफ-ड्यूटी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल आए और कतार तोड़ने लगे। जब अंकित ने इस पर आपत्ति जताई, तो पायलट ने अपना आपा खो दिया। आरोप है कि कैप्टन सेजवाल ने अंकित को ‘अनपढ़’ कहकर अपमानित किया और फिर उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया, जिससे उन्हें चोटें आईं।
समझौता या मजबूरी?
घटना के बाद जो हुआ, वह और भी सवाल खड़े करता है। सीआईएसएफ ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने दोनों पक्षों को सुना और अंकित को पुलिस शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से लिखित में समझौता कर लिया। वहीं, सोशल मीडिया पर अंकित ने एक अलग ही दर्द बयां किया है। उनका कहना है कि उस वक्त उन पर भारी दबाव बनाया गया था। उन्हें डर था कि अगर वे पुलिसिया कार्रवाई के चक्कर में पड़े, तो उनकी फ्लाइट छूट जाएगी और परिवार के साथ ट्रिप के लिए की गई करीब 1 लाख रुपये की बुकिंग बेकार हो जाएगी। इसी मजबूरी में उन्होंने उस वक्त साइन कर दिए।
नियमों का उल्लंघन और सस्पेंशन
मामले के तूल पकड़ते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी पायलट वीरेंद्र सेजवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Suspended) कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय पायलट ड्यूटी पर नहीं थे और सिविल ड्रेस में किसी दूसरी एयरलाइन से यात्रा कर रहे थे। नियमों के अनुसार, ऑफ-ड्यूटी पायलट ‘क्रू लेन’ का इस्तेमाल तभी कर सकते हैं जब वे वर्दी में हों या ड्यूटी पर जा रहे हों। लेकिन आरोपी पायलट सिविल ड्रेस में होने के बावजूद अपना आईडी कार्ड दिखाकर गलत तरीके से विशेष लेन का फायदा उठा रहे थे।
आम यात्री की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना आम आदमी के लिए एक बड़ा सबक और चिंता का विषय है। एक तरफ वीआईपी कल्चर (VIP Culture) और दूसरी तरफ रसूख का नशा, किस तरह एक आम यात्री की यात्रा को बुरे सपने में बदल सकता है, यह उसका जीता-जागता सबूत है। पीड़ित ने अब डीजीसीए (DGCA) और पुलिस से सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। हालांकि, घटना के 24 घंटे बाद तक पुलिस को औपचारिक लिखित शिकायत नहीं मिली थी।
जानें पूरा मामला
हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े नियम होते हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ऑफ-ड्यूटी स्टाफ अगर निजी यात्रा पर है, तो उसे सामान्य यात्रियों की तरह ही सुरक्षा जांच से गुजरना होता है। इस मामले में पायलट ने न केवल नियमों को ताक पर रखकर ‘क्रू लेन’ में घुसने की कोशिश की, बल्कि टोकने पर हिंसा पर उतारू हो गया, जो एविशन इंडस्ट्री में अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री अंकित दीवान के साथ मारपीट की।
-
पीड़ित अपनी पत्नी और 4 महीने के बच्चे के साथ यात्रा कर रहा था।
-
एयरलाइन ने आरोपी पायलट वीरेंद्र सेजवाल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
-
पीड़ित का आरोप है कि फ्लाइट मिस होने के डर से उन पर समझौते का दबाव बनाया गया।






