नई दिल्ली,12 जुलाई (The News Air): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बृहस्पतिवार को पीठ दर्द की शिकायत के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एम्स की मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि उनकी जांच की जा रही है।
सिंह (73) को तड़के भर्ती कराया गया और वह पुराने निजी वार्ड में हैं।