रायपुर, 27 दिसंबर (The News Air) छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव ऐप (ऑनलाइन सट्टा) से जुड़े दीपक नेपाली को मंगलवार की देर रात को पुलिस ने भिलाई के वैशाली नगर से गिरफ्तार कर लिया।
लंबे अरसे से पुलिस को दीपक नेपाली की तलाश थी। बताया गया है कि वह महादेव ऐप से जुड़ा रहा है और उस पर अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी अपराध पंजीबद्ध है।
वह महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के भी संपर्क में रहा है। दीपक नेपाली को महादेव ऐप का मास्टरमाइंड माना जाता है। उससे जुड़े चार लोगों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और लंबे अरसे से पुलिस को उसकी तलाश थी आखिरकार मंगलवार की रात को पुलिस को कामयाबी मिली और उसे भिलाई के वैशाली नगर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।