लुधियाना (The News Air) पंजाब के लुधियाना जिले में टिब्बा रोड पर राज मिस्त्री का काम करने वाले व्यक्ति पर 15 से 50 लोगों ने जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने तेजधार हथियार से वार करके व्यक्ति की बाजू बुरी तरह से काट दी, जिससे उसमें करीब 3 से 4 इंच गहरा घाव हो गया घायल का नाम अमनदीप है।
अमनदीप की पत्नी परमजीत ने बताया कि उसे पति ने किसी से 500 रुपए उधार लिए थे। वहीं लोग उससे पैसे वापस मांग रहे थे। अभी पैसे थे नहीं, जिस कारण उन लोगों को इंतजार करने के लिए कहा था। इस कारण काम से वापस आते समय घर के नजदीक ही उन लोगों ने उसके पति पर धावा बोल दिया।
बदमाशों ने छिपाए थे चेहरे
अमनदीप के मुताबिक, हमलावरों ने उसके काम से वापस आने जाने की रेकी की हुई थी। जैसे वह अपने साथी से अलग होकर वापस घर आ रहा था तो घर के पास ही उसे नकाबपोश बदमाशों ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। बीच सड़क बदमाशों ने उसे घसीटा। कुछ युवक बिना मुंह बांधे थे। इस कारण वह उन्हें पहचानता है।
मारपीट कर बाजू काटी, दांत तोड़ा
मारपीट में उसकी बाजू बदमाशों ने काटी और उसका एक दांत भी तोड़ दिया। जाते हुए बदमाश उसे धमकियां देकर गए हैं। फिलहाल सिविल अस्पताल से पुलिस ने संबंधित थाना को सूचित कर दिया है। अमनदीप के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ वह मामला दर्ज करवा इंसाफ चाहते हैं।