नई दिल्ली, 25 सितंबर (The News Air) उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में हारने वाले दारा सिंह चौहान ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दारा सिंह चौहान ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उपचुनाव में मिली हार से जुड़े तमाम पहलुओं और जानकारियों से उन्हें अवगत कराया और साथ ही भविष्य की भूमिका को लेकर अनुरोध भी किया।
आपको बता दें कि इससे पहले दारा सिंह चौहान इसी महीने 13 सितंबर को पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात कर अपनी बात रख चुके हैं। चौहान, योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। लेकिन, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था।
बतौर सपा उम्मीदवार 2022 में चौहान विधानसभा का चुनाव जीतकर फिर से विधायक बन गए। लेकिन, इसी वर्ष वे सपा और विधानसभा, दोनों से इस्तीफा देकर फिर से भाजपा में शामिल हो गए। घोसी में उपचुनाव की घोषणा हुई, भाजपा ने भी उन्हें वहीं से उम्मीदवार बनाया। लेकिन, भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद चौहान घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार से बुरी तरह चुनाव हार गए।