कपूरथला , 15 जनवरी (The News Air): भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा (Sukhpal Khaira ) को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल, कपूरथला कोर्ट ने आज एक मामले में सुखपाल सिंह खैहरा को जमानत दे दी है। इसकी पुष्टि खैहरा के वकील कंवलजीत सिंह और रजत ढिल्लों ने की। महिला द्वारा धमकी देने के आरोप में खैहरा खिलाफ सुभानपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
जिक्रयोग्य है कि जमानत याचिका पर कपूरथला की कोर्ट में 6 जनवरी व 9 जनवरी को सुनवाई हुई थी पर इस दौरान पुलिस द्वारा रिकॉर्ड पेश न किए जाने के कारण सुनवाई 11 जनवरी तक स्थगित कर दी गई थी। आपको बता दे कि 4 जनवरी को सुखपाल खैहरा के खिलाफ थाना सुभानपुर में एक महिला की शिकायत पर धारा 195 – A और 506 IPC के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में अदालत में पेशी के दौरान सुखपाल खैहरा को किसी से बात नहीं करने दी गई थी।