पठानकोट (The News Air) पंजाब के पठानकोट में कोविड-19 एक बार फिर पैर पसारने लगा है। COVID मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। जिले में पिछले माह से अब तक लगभग 26 कोविड मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार सैंपलिंग की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध मरीज की पहचान कर उसका इलाज समय पर किया जा सके।
प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल
जब इस संबंध में सिविल सर्जन आदिति सलारिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोविड अपने पैर पसार रहा है, जिसमें जिला पठानकोट भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कोविड संबंधी सिविल प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। जिसमें सरकारी अस्पताल में अलग से 36 बेड का COVID वार्ड तैयार कर लिया गया है, जिसे सीधे तौर पर ऑक्सीजन पाइप के साथ जोड़ा गया है।
सिविल सर्जन आदिति सलारिया।
6 वेंटिलेटर बेड भी किए तैयार
उन्होंने कहा कि 6 वेंटिलेटर बेड भी तैयार किए गए हैं। जिले के सभी निजी अस्पतालों को भी चेक किया जा रहा है कि कोविड को लेकर निजी अस्पतालों की तैयारियां क्या हैं। सिविल सर्जन आदिति सलारिया ने कहा कि फिलहाल सरकार की तरफ से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई, लेकिन हो सकता है कि इस संबंधी जल्द गाइडलाइन जारी हो जाए।