नई दिल्ली, 6 सितंबर (The News Air) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि राजस्थान में कांग्रेस की हताशा मंच से लेकर सड़कों तक साफ़ दिखाई दे रही है और कांग्रेस के विधायक पार्टी के मंचों से अपनी सरकार में अपनी दुर्दशा की कहानी सुना रहे है।
नड्डा ने विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए यह भी कहा कि इस बार राजस्थान में जनता के आशीर्वाद का हाथ भाजपा के साथ है और कांग्रेस पूरी तरफ़ साफ़ है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स कर कहा, “राजस्थान में कांग्रेस की हताशा मंच से लेकर सड़कों तक साफ़ दिखाई दे रही है। कांग्रेस के विधायक पार्टी के मंचों से अपनी सरकार में अपनी दुर्दशा की कहानी सुना रहे है। गहलोत सरकार से जनता के साथ ख़ुद कांग्रेस के लोग भी त्रस्त हैं। इस बार राजस्थान में जनता के आशीर्वाद का हाथ भाजपा के साथ है और कांग्रेस पूरी तरफ़ साफ़ है।”