Monsoon Session : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो चुकी है.कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह बात संख्या की नहीं थी, यह मणिपुर पर इंसाफ की बात है. मणिपुर आज इंसाफ मांगता है. बेटी ..छात्र इंसाफ मांगते हैं. पीएम मणिपुर क्यों नहीं गए? मणिपुर पर बोलने में 80 दिन क्यों लग गए. कई जगह CM बदले फिर मणिपुर में क्यों नहीं.
बीजेपी की और से चर्चा की शुरुआत सांसद निशिकांत दुबे ने की. उन्होंने कहा कि मणिपुर पर राहुल गांधी क्यों नहीं बोले. सदन में राहुल गांधी तैयारी करके नहीं आए थे. कांग्रेस राष्ट्रवाद की बात ना करे. इन्हें लगता है कि भारत माता की जय नारा BJP का है.बलिदान के बारे में कांग्रेस को पता ही नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष की एकजुटता का टेस्ट है. एक दूसरे से लड़ रहे हैं और नाम I.N.D.I.A. रखा हैै.
बता दें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब 10 तारीख को पीएम मोदी देंगे. मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तीन दिन तक होगी. वहीं इस चर्चा के दौरान बीजेपी की ओर से 5 मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमन, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजीजू सहित और 10 सांसद बहस में हिस्सा लेंगे. इन सांसदों में निशिकांत दुबे, राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, रमेश बिधूड़ी, हिना गावित शामिल हैं.बीजेपी की ओर से बहस की शुरुआत निशिकांत दुबे करेंगे. आपको बता दें मोदी सरकार के खिलाफ आने वाला ये पहला अविश्वास प्रस्ताव है.
लोकसभा अंक गणित
कुल सीटें-543, खाली सीटें-4, मौजूदा संख्या-539, बहुमत का आंकड़ा- 271
एनडीए-331
बीजेपी-301, शिवसेना-13, एलजेएसपी-6, अपना दल-2, एआईएडीएमके-1, एनपीपी-1, एनडीपीपी-1,एमएनएफ-1, एजेएसयू-1, एसकेएम-1, एनपीएफ-1, निर्दलीय 2.
विरोध में 143
यूपीए-112
कांग्रेस-51, डीएमके-24, जेडीयू-16, एनसीपी-5, आईयूएमएल-3, जेकेएनसी-3, जेएमएम-1, केरल कांग्रेस एम-1, वीसीके-1, आरएसपी-1, शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT)-6, टीएमसी-23, सपा-3, लेफ्ट-5, आप-1,कुल संख्या-143.
यूपीए का हिस्सा नहीं लेकिन विरोध में 18
बीआरएस-9, एआईएमआईएम-2, एसएडी-2, एआईयूडीएफ-1, आरएलपी-1, एसएडी एम-1, जेडीएस-1, निर्दलीय-1.
तटस्थ लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का विरोध 37
वाईएसआरसीपी-22, बीजेडी-12, टीडीपी 3, कुल 37
वॉकआउट
बीएसपी-9
यानी अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में एनडीए 331 + तटस्थ व विरोध 37 = 368 मत
अविश्वास प्रस्ताव पर आज नहीं बोलेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी आज अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं बोलेंगे.
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरी मांग है कि (मणिपुर के) मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए…दंगा, हत्या और बलात्कार के 10,000 मामले आए हैं. क्या हम इतने असंवेदनशील हो गए हैं? इस सरकार की यही समस्या है…:
TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा कि यह सरकार निर्दयी लोगों की सरकार है. वे पश्चिम बंगाल में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं लेकिन एक भी प्रतिनिधिमंडल मणिपुर नहीं गया जहां हमारे भाई-बहन मर रहे हैं…आपको कोई दया नहीं है और यही कारण है कि आप अन्य दलों की तरह मणिपुर नहीं गए.
राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने के बाद 51 सांसदों ने नियम 267 के तहत मणिपुर पर चर्चा की मांग की थी. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इसका विरोध किया. इसके बाद नेता सदन पीयूष गोयल ने एक प्रस्ताव पेश किया कि ये बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं, इन्हें मॉनसून सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित किया जाना चाहिए. इसके बाद राज्यसभा के चेयरमैन 11.25 पर ने निर्देश दिया कि डेरेक सदन से बाहर चले जाएं और उन्हें सदन से निलंबित करने का ऐलान किया. इसके बाद जब 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा के चेयरमैन से कहा कि सदन से निलंबन एक एक्स्ट्रीम स्टेप होता है और आप उदारता दिखाएं. इसके बाद 12.05 पर चेयरमैन ने जवाब दिया कि मैंने हाउस को स्थगित किया, हाउस ऑफ सेंस नहीं लिया जो कि मैंने सोच समझकर नहीं लिया. अगर निलंबन का आदेश पारित होता तो वह सदन के बाहर होते, वह दोबारा सदन में नहीं आ सकते थे. यानी करीब 35 मिनट में ये मामला पूरा साफ हुआ.
बीजेपी की और से चर्चा की शुरुआत निशिकांत दुबे ने की. उन्होंने कहा कि मणिपुर पर राहुल गांधी क्यों नहीं बोले. सदन में राहुल गांधी तैयारी करके नहीं आए थे. कांग्रेस राष्ट्रवाद की बात ना करे. इन्हें लगता है कि भारत माता की जय नारा BJP का है.
राज्यसभा में लगातार हंगामा हो रहा है, जिसके चलते कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो चुकी है. साथ ही लगातार हंगामा भी हो रहा है.
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज जब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी तो हमें देश के सामने अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा और जनता को जानने का और ये भी कहने का कि अगली बार फिर मोदी जी ही आएंगे. तीसरी बार जब आएंगे तो देश दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत होगी.
डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश होने की उम्मीद है : सूत्र
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मणिपुर पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है.