Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। BJP और AAP पहले ही अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर चुके हैं। अब Congress ने भी अपना विस्तृत चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव को लेकर 5 गारंटियां (5 Guarantees) दी थीं। इनमें महिलाओं को हर महीने ₹2500, ₹25 लाख का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance), बेरोजगारों को ₹8500 प्रति माह, ₹500 में गैस सिलेंडर, और 300 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे बड़े वादे शामिल थे।
LIVE: Congress Party Launches Manifesto For Upcoming Delhi Assembly Elections | Delhi https://t.co/KvIfjEs0TZ
— Congress (@INCIndia) January 29, 2025
Congress के 5 बड़े चुनावी वादे (Top 5 Promises of Congress)
1. महंगाई मुक्ति योजना (Inflation Relief Plan)
कांग्रेस ने ₹500 में LPG गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा, हर महीने फ्री राशन किट जिसमें 5 किलो चावल, 1 किलो तेल (Oil), 6 किलो दाल (Pulses), 250 ग्राम चाय पत्ती, 1 किलो चीनी (Sugar) शामिल होगी।
2. स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Scheme)
दिल्ली के लोगों को ₹25 लाख तक का फ्री इलाज (Free Medical Treatment) मिलेगा। इस योजना में मुफ्त दवाएं और सभी प्रकार की मेडिकल जांचें (Free Medicines & Tests) शामिल होंगी।
3. प्यारी दीदी योजना (Pyari Didi Yojana)
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता (₹2500 Monthly Assistance for Women) देगी।
4. फ्री बिजली योजना (Free Electricity Scheme)
कांग्रेस सरकार बनने पर सभी पात्र परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली (300 Units Free Electricity) दी जाएगी।
5. उड़ान योजना (Udaan Yojana)
सभी बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youths) को पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में 1 साल की अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship Program) दी जाएगी, जिसके तहत हर महीने ₹8500 दिए जाएंगे।
Congress के अन्य बड़े ऐलान (Other Major Announcements by Congress)
✅ 100 Indira Canteens: दिल्ली में 100 इंदिरा कैंटीन (Indira Canteen) शुरू की जाएंगी, जहां ₹5 में भरपेट खाना मिलेगा।
✅ Free Char Dham Yatra: दलित समुदाय (Dalit Community) के लोगों को फ्री चारधाम यात्रा (Free Char Dham Yatra) कराई जाएगी।
✅ ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए स्कॉलरशिप और हॉस्टल (Scholarship & Hostel for Transgenders)।
BJP और AAP को कांग्रेस की बड़ी चुनौती!
इस घोषणा पत्र के साथ Congress ने BJP और AAP को सीधी टक्कर देने की तैयारी कर ली है। इससे पहले AAP ने 200 यूनिट फ्री बिजली और BJP ने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर बड़े वादे किए थे। अब देखना होगा कि जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है।