पटना, 11 जनवरी (The News Air) कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण ठुकराए जाने के बाद अब सियासत गर्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेतृत्व सीजनल हिंदू है यही कारण है कि कई राज्यों में भी इसका विरोध उन्हीं की पार्टी के नेता करते हैं।
सिंह ने कहा कि जब इन्हें लगता है कि इनको वोट लेना है, तब ये ‘ सॉफ्ट हिंदू ‘ बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नेहरू से लेकर अब तक कोई अयोध्या नहीं गया है। उन्होंने कहा कि इनमें नैतिक ताकत नहीं है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रभु श्री राम के मंदिर को कोर्ट में यही कांग्रेस के नेता लटकाते, भटकाते रहे हैं। इनकी नैतिक ताकत नहीं है कि अयोध्या में जाकर प्रभु श्री राम को प्रणाम करें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आप से समाप्त होने वाली है। एक चैनल से बात करते हुए बेगूसराय के सांसद ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को लेकर कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। यह दूसरों को शेयर होल्डर नहीं बनाती है।