Foreign Funding in Indian Elections पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक बयान ने भारतीय सियासत में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) द्वारा भारत को मतदान प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए लगभग 182 करोड़ रुपये (2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की मदद देना संदेहास्पद है। ट्रंप ने सवाल उठाया कि क्या यह मदद किसी और को चुनाव जिताने के इरादे से दी गई थी?
It is troubling that Leader of Opposition Rahul Gandhi, who has sworn an oath under the Constitution to uphold the integrity and sovereignty of our country, is participating in anti-India activities.
They are fueling anti-India forces to interfere in the clean and fair electoral… pic.twitter.com/gL0eL1T6jR
— BJP (@BJP4India) February 21, 2025
गौरव भाटिया का बड़ा आरोप – कांग्रेस विदेशी ताकतों के साथ!
इस मुद्दे पर BJP ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से यह साफ होता है कि विदेशी ताकतें भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने दावा किया कि यह हस्तक्षेप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सत्ता से हटाने के इरादे से किया जा रहा था।
“भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं राहुल गांधी” – BJP का आरोप
गौरव भाटिया ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता भारत की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों का समर्थन लेकर भारत की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप को बढ़ावा दे रहे हैं।
PM Modi को हटाने की साजिश?
BJP का आरोप है कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों की मदद से पीएम मोदी को हराने की साजिश रच रहे हैं। भाटिया ने कहा, “राहुल गांधी न सिर्फ मोदी जी को सत्ता से हटाना चाहते हैं, बल्कि भारत के लोकतंत्र को भी कमजोर कर रहे हैं। आज जब भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत राष्ट्र बन रहा है, तो विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा।”
‘मोदी से नफरत करते-करते भारत से हो गई नफरत’ – BJP का तीखा हमला
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी से नफरत अब भारत के प्रति नफरत में बदल गई है। वह उन नागरिकों से भी नफरत करने लगे हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत वोट डालते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य विदेशी ताकतों के समर्थन से देश में अस्थिरता पैदा करना है।