Congress candidate list : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट दिया गया।
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 10 पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इनमें बीकानेर से गोविंद मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वा, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक से हरीश मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा,जालौर सिरोही से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा, चित्तौड़ से उदयलाल आंजना को टिकट दिया है.
LIVE: Congress party briefing by Shri @kcvenugopalmp in New Delhi. https://t.co/K3nuDYA7P9
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024