Yogi Adityanath on Abu Azmi : औरंगजेब विवाद (Aurangzeb Controversy) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अबू आजमी (Abu Azmi) पर जोरदार हमला बोला है। विधान परिषद (UP Legislative Council) में बजट सत्र के दौरान उन्होंने सपा को घेरते हुए कहा कि पार्टी औरंगजेब को नायक मानती है और इस्लामीकरण को बढ़ावा देने वालों का समर्थन करती है। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अबू आजमी को यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे।
“औरंगजेब क्रूर शासक था, सपा उसे नायक क्यों मानती है?” – योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि समाजवादी पार्टी, डॉ. राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) के विचारों से कोसों दूर चली गई है। उन्होंने कहा, “औरंगजेब (Aurangzeb) एक क्रूर शासक था, जिसने अपने ही पिता को जेल भेज दिया। खुदा करे कि ऐसा कमबख्त कोई पैदा न हो।”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या अबू आजमी को भारत में रहने का अधिकार है? समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए कि उसे पार्टी से क्यों नहीं निकाला जा रहा?”
महाकुंभ पर भी विपक्ष को घेरा, बोले – जिसकी जैसी दृष्टि, वैसी सृष्टि
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में प्रयागराज (Prayagraj) में हुए महाकुंभ (Maha Kumbh) का जिक्र करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “महाकुंभ एक दिव्य आयोजन था, लेकिन कुछ पार्टियां और संगठन इस पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे थे।”
उन्होंने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) ने श्रीमद्भगवद गीता (Bhagavad Gita) में कहा है कि मैं जिसे जैसे दिखाई देता हूं, वह उसी दृष्टि से मुझे देखता है। प्रयागराज महाकुंभ में भी यही हुआ – जिसकी जैसी दृष्टि, उसे वैसी ही सृष्टि नजर आई।”
महाकुंभ की विश्वभर में सराहना, CNN-BBC ने की तारीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) को पूरी दुनिया में सराहा गया। उन्होंने कहा, “इस आयोजन को ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ (Wall Street Journal), ‘बीबीसी’ (BBC), ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ (Express Tribune), ‘रायटर’ (Reuters), ‘द गार्जियन’ (The Guardian) और ‘सीएनएन’ (CNN) जैसी अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने कवर किया और इसकी तारीफ की।”
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ ने दुनिया में भारतीय संस्कृति (Indian Culture) और अध्यात्म की गहरी छाप छोड़ी है। “यह आयोजन दुनिया का सबसे अनोखा (Unique Event) बनकर लंबे समय तक याद रखा जाएगा।”
लोकतंत्र में संवाद सबसे बड़ी ताकत – योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “लोकतंत्र में संवाद ही सबसे बड़ी ताकत होती है। अपने विचारों की अभिव्यक्ति मर्यादा में रहकर करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश (UP) जैसे बड़े राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संवाद का होना जरूरी है, और इसी भावना के साथ बजट सत्र में सभी ने हिस्सा लिया।”
अब आगे क्या?
अबू आजमी और सपा को लेकर सीएम योगी के इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इस पर किस तरह प्रतिक्रिया देगा और क्या अबू आजमी इस पर सफाई देंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।