पटियाला (The News Air) राज्य में खेलों को प्रफुल्लित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज नए पोर्टल www.khedanwatanpunjabdia.com की शुरुआत की। इसी माह 29 तारीख से शुरू होने जा रही ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
पिछले साल खेलों को मिला प्रोत्साहन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समागम के दौरान सीएम मान ने कहा- राज्य सरकार द्वारा पिछले साल करवाई ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ को लोगों ने बहुत सराहा था। यह बहुत गर्व की बात है कि इस खेल समारोह में छह अलग-अलग उम्र वर्गों में तीन लाख से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इन खिलाड़ियों ने 30 खेल कैटागेरियों में ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर के अलग-अलग मुकाबलों में हिस्सा लिया था।
5 नए खेल हुए शामिल
मुख्यमंत्री मान ने कहा- इस साल भी यह खेल मुकाबले 29 अगस्त से शुरू होंगे, जिसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी इस पोर्टल पर ऑनलाईल आवेदन कर सकते हैं। इस बार पांच नए खेल साइक्लिंग, घुडसवारी, रग्बी, वुशू और वॉलीबॉल शूटिंग भी शामिल की गई हैं, जो राज्य में खेल को और अधिक प्रफुल्लित करने के लिए सरकार का प्रयास है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में खेल का माहौल सृजन करने के लिए सरकार हर संभव यत्न कर रही है।