CM Bhagwant Mann ने प्रिंसिपलों के सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी दी; गवर्नर ने पूछा था-उन्हें कैसे चुना जा रहा?

CM Bhagwant Mann On Principals: पंजाब में भिन्न-भिन्न सरकारी स्कूलों के 30 और प्रिंसिपलों का एक बैच ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना कर दिया गया है। इससे पहले कुल 36 प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा गया था और इसी संबंध में पंजाब की भगवंत मान सरकार यहां के गवर्नर के साथ विवादों में घिर गई थी। गवर्नर ने सिंगापुर भेजे रहे प्रिंसिपलों के सिलेक्शन प्रोसेस पर सवाल खड़े किए थे और इस बारे में भगवंत मान सरकार से स्पष्ट जवाब मांगा था।

लेकिन इस बीच जवाब की जगह दोनों पक्षों में तल्ख तेवर पैदा हो गए। गवर्नर के सवाल पर सीएम मान ने कहा कि, मैं 3 करोड़ पंजाबियों के प्रति जवाबदेह हूं, न कि गवर्नर के। हालांकि, अब सीएम मान ने प्रिंसिपलों के सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर जवाब दे दिया है। मीडिया के सामने सीएम मान ने प्रिंसिपलों के सिलेक्शन प्रोसेस की सारी जानकारी दी है।

दरअसल, पंजाब के 30 और प्रिंसिपलों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना करने के बाद सीएम मान मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान उन्होंने बताया कि, प्रिंसिपलों का सिलेक्शन प्रोसेस पूरी तरह से पारदर्शी है। प्रिंसिपलों के सिलेक्शन के लिए 5 सदस्यी एक समिति का गठन किया गया है। जो कि सिंगापुर भेजे जाने वाले प्रिंसिपलों का चुनाव करती है। जिन प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजा जाना है उनके बायोडाटा और उनके अनुभव पर रिसर्च होती है। उनके पढ़ाने के साथ पढ़ने की स्थिति भी देखी जाती है। सिंगापुर भेजे रहे प्रिंसिपलों में नेशनल अवार्डी और स्टेट अवार्डी प्रिंसिपलों को वरीयता दी जा रही है।

सीएम मान ने कहा कि, प्रिंसिपलों के सिलेक्शन प्रोसेस में सरकार किसी भी तरह से कोई सिफारिश और रिश्वत को स्वीकार नहीं करेगी। सीएम मान ने बताया कि, जो प्रिंसिपल सिलेक्शन पैमाने पर फिट नहीं बैठे हैं उन्हें साफ मना कर दिया गया है। क्योंकि हम शिक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकते।

Leave a Comment