भोपाल, 11 दिसंबर (The News Air) मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बंद कमरे में बैठक हुई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बंद कमरे में बैठक हुई।
इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण एवं पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद में शामिल हुए।
भाजपा को राज्य में बड़ी जीत मिलने के बाद विधायक दल की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में आयोजित की गयी है।
इस बैठक में हिस्सा लेने विधायकों का पहुंचने का सिलसिला जारी है। इससे पहले तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा विशेष विमान से भोपाल पहुंचे।
तीनों पर्यवेक्षक के भोपाल पहुंचने पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अगवानी की। इस मौके पर कई और नेता भी मौजूद थे।
इसके बाद तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास से पर्यवेक्षक सीधे पार्टी दफ्तर पहुंचे। पार्टी ने बैठक को लेकर मिनट टू मिनट का कार्यक्रम जारी किया है।