India China Relation: चीन अपनी विस्तारवाद की नीति को लेकर पूरी दुनिया में जाना जाता है. दूसरे देशों की जमीन हथियाने का उसका इरादा जगजाहिर है. ताइवान से लेकर नेपाल और पाकिस्तान तक में वो अपनी पैठ ज़माना चाहता है. सालों से उसकी नजर अरुणाचल और लद्दाख जैसे भारतीय क्षेत्रों पर है. अब खबर है कि चीन ने अक्साई चिन में पैंगोंग झील तक रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है. चीन की यह महत्वकांक्षी रेलवे लाइन शिंजियांग और तिब्बत को जोड़ेगी.
अंग्रेजी अखबार द हिंदू के मुताबिक यह भारत के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि चीन का यह रेलवे लाइन अक्साई चिन में भारत से सटे एलएसी के बेहद पास से होकर गुजरेगी. चीन के इस रेल परियोजना के बारे में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने जानकारी दी है. चीन का यह पूरा रेल प्रोजेक्ट साल 2035 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसका पहला चरण साल 2025 और दूसरा साल 2035 तक पूरी हो जाएगी. पहले चरण में शिआगात्से से लेकर पखूक्त्सो तक और दूसरे चरण में रेलवे लाइन होटान तक जाएगी. द हिंदू ने बताया कि चीन ने पिछले हफ्ते अपनी रेल परियोजना को सार्वजनिक किया. चीन ने बताया कि उसकी योजना है कि रेलवे लाइन को 1400 किमी से बढ़ाकर साल 2025 तक 4000 किमी तक करना है.