चण्डीगढ़, 13 दिसंबर (The News Air)– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने नहर आधारित पेयजल आपूर्ति योजनाओं के तहत जिला जींद के गाँव खटकर, कासून, मोहनगढ़, कुचराना कलां, थुआ और चत्तर के लिए पानी के आउटलेट कनेक्शन को मंजूरी प्रदान की है।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नई नहर आधारित जलापूर्ति योजना के तहत आगामी 15 वर्षों के भीतर मौजूदा घाटे को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत पर लाया जाएगा।